1090 में तैनात दरोगा के खिलाफ पत्नी ने दर्ज करवाई FIR, जानें क्या है मैटर
पत्नी ने अपने ही पति पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है जो की वुमेन पॉवर लाइन-1090 में सब इंस्पेक्टर सुनील दीक्षित के तौर तैनात है। पत्नी दीपू की तहरीर पर विकास नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दीपू ने पति समेत छह लोगों को आरोपी बनाया है।
इंस्पेक्टर विकासनगर आनंद तिवारी ने बताया कि अंबेडकरनगर की रहने वाली दीपू की शादी तीन साल पहले विकासनगर सेक्टर आठ निवासी सुनील दीक्षित से हुई थी। दीपू का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई। वह कुछ दिनों तक चुप रही छह जनवरी को पति व अन्य ने गला दबाकर उसे जान से मार डालने का प्रयास किया।
प्रताड़ना हद से ज्यादा होने पर उसने कन्ट्रोल रूम में सूचना दे दी थी। इस पर ही उसने सात जनवरी को पति सुनील दीक्षित, ससुर गिरिजा, शुभम, सुमन, सुशील और मारकंड के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करा दी। इस मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर रश्मि सिंह कर रहीं हैं।