स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर नाले में पलटी हाई स्पीड टूरिस्ट बस

दुर्घटना में आधा दर्जन यात्री घायल इलाज के दौरान एक की मौत

Update: 2021-11-06 06:41 GMT

कौशाम्बी: सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा भोला चौराहे के निकट शुक्रवार की देर रात एक टूरिस्ट बस स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में पलट गई है हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं घायलों को स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है अन्य यात्रियों को पुलिस ने रहने खाने की व्यवस्था स्थानीय मदरसा में कराया है

जानकारी के अनुसार बस नम्बर WB15 B 0736 बस मालिक हसन अली उम्र लगभग 65 वर्ष 65 यात्रियों के साथ अजमेर दरगाह से जियारत कर वापस पश्चिम बंगाल मेंदनापुर जा रहे थे शुक्रवार की देर रात को टूरिस्ट बस 65 सवारियों को लेकर कानपुर की तरफ से मिदनापुर बंगाल वापस जा रही थी वाकया करीब 2 बजे, जैसे ही टूरिस्ट बस अझुवा कस्बे के भोला चौराहे से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गति अवरोधक (ब्रेकर) पर पहुँची बस अनियंत्रित होकर गलत दिशा में सर्विस लाइन को तोड़ते हुए घरों के सामने खड़ी सुमित केसरवानी की चार पहिया वाहन टवेरा को पीछे से टक्कर मार कर नाले में बस का पहिया फंस गया जिससे बस में सवार दर्जनों लोग घायल हो गए।

इस हादसे मे याकूब अली45 वर्ष,कुक्कू अली 50 वर्ष मैना बीवी 50 वर्ष कुरैशा45 यूसुफ,तौफीक 60 वर्ष सरफुद्दीन 39 वर्ष मुर्शिद 30 वर्ष मुस्तकी बेगम 60 वर्ष सहित कई लोग घायल हो गए हसन अली 65 वर्ष गम्भीर घायल हो गए जिसमे हसन अली को गम्भीर स्थिति में सिराथू सरकारी अस्पताल में पुलिस ने भर्ती कराया गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल में भेज दिया जहां इलाज के दौरान बस मालिक हसन अली की मौत हो गयी है।दुर्घटना की सूचना पर सैनी कोतवाल तेजबहादुर सिंह चौकी इंचार्ज अझुवा विजेंद्र सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ राहत एवं बचाव कार्य मे जुट गए घायलों को 3 एम्बुलेंस से अस्पताल भेज कर कार्रवाई में पुलिस जुट गए थी।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दुर्घटना देखकर कहा सौभाग्य था बहुत बड़ी घटना होने से बच गयी बस के ऊपर ही खुली विद्युत तार का करेंट चल रहा था यदि बस में विद्युत स्पर्श हो जाता तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी।सभी जियारत दारों को चौकी प्रभारी अझुवा ने नास्ते का प्रबंध करवा कर रात में मदरसा यादगारे आलाहज़रत के सक्रिय सदस्य मो वसीम,मोहम्मद सिराज,मोहम्मद अहमद,मोहम्मद सरफराज ने सभी जियारत दारों को मदरसा में रोककर इलाज खाना पीना उनके घर भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं वहीं बस ड्राइवर फरार बताया जा रहा है स्पीड ब्रेकर में किसी प्रकार का सूचकांक नही लगा है जिससे कई हादसे हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News