लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों और घायलों की सूची

Update: 2021-10-04 13:25 GMT

लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और नौकरी के साथ ही सभी मांगें कुछ घंटे के अंदर मान ली गई हैं। किसानों की तरफ से राकेश टिकैत और सरकार की तरफ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के बीच हुई बातचीत और समझौते के बाद सबकुछ शांत होने की उम्मीद है। 

लखीमपुर खीरी के तिकोनिया कांड में मारे गये किसान

दलजीत सिंह (32), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

गुरविंदर सिंह (20), निवासी नानपारा, जिला बहराइच

लवप्रीत सिंह (24), निवासी पलिया, जिला खीरी

नछत्तर सिंह (60), निवासी धौरहरा, जिला खीरी

लखीमपुर खीरी कांड में मारे गये बीजेपी के लोग-

हरिओम, निवासी फरधान खीरी (आशीष मिश्रा का ड्राइवर )

श्याम सुंदर, निवासी सिंघहाकला सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)

शुभम मिश्रा, निवासी शिवपुरी लखीमपुर जिला (बीजेपी कार्यकर्ता)

रमन कश्यप, निवासी निघासन जिला खीरी(पत्रकार )

घायलों के नाम

1-गुरुनाम सिंह, निवासी नानपारा जिला बहराइच

2-मेजर सिंह

3-साहब सिंह, निवासी नानपारा

4-संदीप सिंह, निवासी मांझा फार्म

5-प्रभजीत, चौखडा फार्म

6-शमशेर सिंह, निवासी बैरिया फार्म

7-तजिंदर सिंह, निवासी तराई किसान संगठन

Tags:    

Similar News