Leena Tweet on Shiv-Parvati: फिल्ममेकर लीना ने ट्वीट की विवादास्पद तस्वीर, 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर उठा विवाद अभी थमा ही नहीं था कि, फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और नया विवाद छेड़ दिया है। देशभर में विरोध के बीच लीना मणिमेकलई ने एक बार फिर ट्वीट किया है। इस बार भी लीना के ट्वीट हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला ही लग रहा है।

Update: 2022-07-07 05:54 GMT

Leena Tweet on Shiv-Parvati: फिल्म काली का पोस्टर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इस मामले में नए मोड़ सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वार, फिर एफआईआर, फिर राजनीतिक दलों की बयानबाजियां। अभी ये विवाद थमा ही नहीं था कि, इस बीच फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई ने एक और विवाद को जन्म दे दिया है। लीना मणिमेकलाई ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर भड़काने वाला पोस्ट किया है। लीना अपने ट्वीटर हैंडल से एक और ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में भी हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। 

फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया है। खास बात यह है कि, लीना के इस ट्वीट के बाद एक बार फिर उनको सोशल मीडिया पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लीना ने अपने नए ट्वीट में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है।

फोटो को ट्वीट करते हुए Leena Manimekalai ने लिखा, 'कहीं और' लीना के इस ट्वीट पर यूजर्स उनको जमकर घेरा। एक ने लिखा कि वह सिर्फ नफरत फैला रही हैं। दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए।

ये है पूरा मामला

दरअसल अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली के एक पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद फिल्म मेकर लीना मणिमेकलाई यूजर्स के निशाने पर आ गईं। इस पोस्टर में उन्होंने हिंदू देवा काली को सिगरेट पीते और हाथ में एलजीबीटी का झंडा लिए दिखाया है।

एकर तरफ सोशल मीडिया पर लोगों ने लीना को जमकर लताड़ लगाई तो दूसरी तरफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गईं।

वहीं इस मामले पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लीना के सपोर्ट में आ गईं। इसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया। बीजेपी ने महुआ के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग की। जबकि कांग्रेस ने भी महुआ के बयान का समर्थन किया।

Similar News