योगी सरकार का फैसला: मैनपुरी के सैनिक स्कूल का बदला नाम, जानिए अब किस नाम से जाना जायेगा?

Update: 2022-01-06 12:31 GMT

यूपी सरकार ने मैनपुरी में स्थित सैनिक स्कूल का नाम देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल दिवंगत बिपिन रावत के नाम पर रखने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गुरुवार को किए गए ट्वीट के अनुसार, देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल करने का निर्णय किया है।

देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा सेना के 12 अन्य अधिकारी पिछली आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे। मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत एक अप्रैल 2019 को हुई थी। यूपी सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी। 



Tags:    

Similar News