किसान यूनियनों और केंद्र सरकार के बीच 19 जनवरी को होने वाली बैठक अब 20 जनवरी को होगी. यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है. जहाँ किसान नेता इस बैठक की तैयारी में थे वहीँ किसान नेता अब इसकी जानकारी के बाद ही कुछ बात कहेंगे.
अभी अभी मिली जानकारी के मुतबिक अब 19 को नहीं 20 जनवरी को होगी. किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 10वें दौर की बातचीत अब कल टल गई है. अब तक नौ दौर की बातचीत में नतीजा कोई नहीं निकल सका है.