कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के चमंधा ग्राम सभा के मजरा ऊसरा में धान की कुटाई करवा रहे किसान का हाथ मशीन में फंस कर कट गया है इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के ऊसरा मजरा चमन्धा निवासी रामा पटेल उम्र 45 वर्ष लागभग पुत्र स्वा सोहनलाल पटेल मंगलवार को अपने घर के पास ट्रैक्टर से धान कुटाई करवा रहे थे धान की कुटाई करवाते समय धान मशीन के बेलन के पट्टे में रामा पटेल का हाथ फस गया जिससे उनका हाथ कट कर अलग हो गया आनन-फानन में घायल किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान किसान की अस्पताल में मौत हो गई है.
किसान की मौत की सूचना कोखराज पुलिस को मिली सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर पुलिस ने किसान की लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है किसान की मौत के बाद से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.