हाथ बांध कर दो चचेरी बहनें गंगा में कूदी एक की मौत एक गंभीर
महेश बाबा देवस्थान मेला देखने को निकली थी घर से दोनों बालिकाएं
कौशाम्बी मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के माजरा शरीफ पुर की दो चचेरी बहने बुधवार की रात्रि 8:00 बजे दुपट्टे से हाथ बांधकर गंगा नदी में कूद गई हैं जिससे नदी में डूब जाने से एक बहन की मौत हो गई और दूसरी बहन को लोगों ने बचा लिया बेहोशी हालत में दूसरी बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक बालिका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के मजरा शरीफपुर की रीता देवी उम्र 22 वर्ष पुत्री राम भवन पासी अपनी चचेरी बहन बीता देवी उम्र 21 वर्ष पुत्री जगपत पासी बुधवार की दोपहर गांव की तमाम महिला पुरुषों के साथ पड़ोसी गांव टेवा में महेश बाबा देवस्थान पर लगने वाले मेले में शामिल होने गयी थी बीता देवी की सगाई गोद भराई आदि की रस्म हो चुकी है उसका होने वाला पति टेवा मेले में मिलने आया था.
जहां बालिका से यह कहा गया कि वह शादी में एक लाख नगद और एक मोटरसाइकिल लेकर आएगी तभी उसे रखा जाएगा इस बात को लेकर होने वाले दूल्हे से बालिका का विवाद हुआ जिस पर आक्रोशित होकर दोनों चचेरी बहनों ने आत्महत्या करने की ठानी और दोनों बहने महेश बाबा मेला से निकलकर प्राइवेट साधन के सहारे कड़ा गंगा घाट पहुंची और हाथ में दुपट्टा बांध कर दोनों बहनो ने गंगा नदी में छलांग लगा दी.
नदी में डूब जाने से बीता देवी की मौत हो गई और बेहोशी हालत में रीता देवी को मछुआरों ने बाहर निकाला है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है घटना की जानकारी परिजनों को मिली रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए पुलिस में बीता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है.