शिक्षक ने डांटा तो छात्र ने झोंक दिया फायर जानिए क्या है पूरा मामला

छात्र ने आज सुबह-सुबह अपने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं

Update: 2022-09-24 07:03 GMT

यूपी के सीतापुर मे गुरु और शिष्य को कलंकित करने का मामला सामने आया है दरसल सीतापुर के जहांगीराबाद में एक इंटर कॉलेज के छात्र ने आज सुबह-सुबह अपने शिक्षक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। शिक्षक को तीन गोलियां लगीं हैं। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सीतापुर के डॉक्टरों ने उन्हेंष लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

बताया जा रहा है कि एक दिन पहले छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद शिक्षक ने आरोपी छात्र को डांट दिया था। इसी गुस्सेि में उसने शनिवार को इस वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना, सीतापुर के बिसवां तहसील के सदरपुर थाना क्षेत्र में हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। छात्र द्वारा फायरिंग किए जाने के बाद आदर्श रामस्वरुप इंटर काॅलेज में अफरातफरी मच गई।

कॉलेज में बड़ी संख्याव में पुलिस बल तैनात है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर इलाके के ग्राम दानपुरवा मजरा जहांगीराबाद निवासी शिक्षक रामसिंह वर्मा जहांगीरबाद स्थित आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। बीते दिन दो छात्रों के बीच हुए विवाद में उन्होंआने आरोपी छात्र को डांट दिया था। इससे गुस्साए छात्र ने शनिवार की सुबह स्कूल पहुचंकर उनपर गोलियां बरसा दीं।

इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देकर छात्र काॅलेज से फरार हो गया। कॉलेज के अन्य शिक्षकों ने आनन-फानन में राम सिंह वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सामुदायिक स्वांस्य्ोड केंद्र पर प्राथमिक इलाज के बाद शिक्षक की हालत गंभीर देखते डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि जिला अस्प ताल से उन्हेंड ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाया गया है।

Tags:    

Similar News