बड़ी ख़बर : यूपी एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश परवेज को एनकाउंटर में किया ढेर

परवेज, बसपा नेता जुरगाम मेंहदी और उनके चालक के बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड में फरार था.

Update: 2021-06-06 11:59 GMT

उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यूपी एसटीएफ ने फरार एक लाख के इनामी बदमाश परवेज को गोरखपुर में हुए एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. परवेज बसपा नेता जुरगाम मेंहदी और उनके चालक के बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड में फरार था.

बता दें कि जुरगाम की हत्या 18 अक्तूबर 2018 को हुई थी। मामले में कुल 29 अभियुक्त बनाए गए थे। परवेज और उसकी पत्नी रुबीना फरार चल रही। परवेज का एनकाउंटर हो गया जबकि 1 लाख की इनामी उसकी पत्नी अभी भी फरार है।


Tags:    

Similar News