यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने किए 16 IPS का किया ट्रांसफर, लखनऊ-प्रयागराज के कमिश्नर बदले

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।

Update: 2024-06-22 03:44 GMT

यूपी पुलिस में बड़े फेरबदल की खबर आ रही है। योगी सरकार ने लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर सहित कुल 16 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर तबादला कर दिया गय है। अब उन्हें बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात कर दिया गया है। इसके साथ प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। आईए जानते हैं किन-किन अधिकारियों को कहां से ट्रांसफर करके कहां भेजा गया-

किसे कहां मिली तैनाती

➡लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए

➡अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर

➡एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने

➡रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए

➡प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने

➡विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए

➡प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए

➡जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए

➡एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए

➡रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ

➡के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने

➡बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए.




 


Tags:    

Similar News