UP में मजबूत पार्टी के रूप में उभरने की तैयारी में AAP, जानें पूरा प्लान

आम आदमी पार्टी प्रदेश में 10 हजार तिरंगा शकाएं शुरु करेगी।

Update: 2022-04-30 15:46 GMT

आम आदमी पार्टी प्रदेश में 10 हजार तिरंगा शकाएं शुरु करेगी। छह महीने में इन शाखाओं गठन करते हुए शाखा प्रमुख तैनात किए जाएंगे। पार्टी के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि एक जुलाई से तिरंगा शाखा प्रमुख बनाने का काम शुरू किया जाएगा । पार्टी यूपी के सभी वार्डों में सभी चेयरमैन और मेयर के पद पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी। संगठन को मजबूत करने के लिए 30 घरों पर एक मोहल्ला प्रभारी बनाया जाएगा।

उन्होंने तिरंगा शाखा की जानकारी देते हुए कहा कि डा भीमराव आम्बेडकर के बनाए गए संविधान का पालन करते हुए हम गर्व से तिरंगा फहराते हैं। तिरंगा शाखाओं में कस्बों, शहरों और पार्कों में भारत का संविधान हर सभा में पढ़ेंगे, सभाओं में महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, अशफाक उल्लाह खां, भीमराव आम्बेडकर जैसे किसी न किसी महापुरुष पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि नवम्बर-दिसंबर में नगर निगम चुनाव में पार्टी पूरी जोरदारी से भागीदारी करेगी। हम वार्ड, बूथ, मोहल्ला प्रभारी का गठन करेंगे। 30 घर के ऊपर मोहल्ला प्रभारी बनाएंगे। नीचे से संगठन की शुरुआत की जाएगी।

Tags:    

Similar News