यूपी के 7 शहरों की हवा दिल्ली से भी खराब

Update: 2021-11-08 13:06 GMT

रविवार को दिनभर छाई रही धुंध

यूपी के सात शहरों में दिल्ली से भी ज्यादा हवा जहरीली हो चुकी है। दिल्ली में सोमवार को जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब 385 रहा। वहीं, आगरा-कानपुर समेत सात शहरों में यह 400 के पार चला गया है। धुंध के कारण आगरा में ताजमहल भी धुंधला नजर आया।

कानपुर में सोमवार सुबह 9 बजे तक प्रदूषण का स्तर देश में सबसे ज्यादा था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार कानपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 483 तक पहुंच गया। दोपहर में 428 रिकॉर्ड हुआ। जबकि दिल्ली में पंजाबी बाग में सबसे ज्यादा 411 दर्ज किया गया, जो सांस लेने लायक भी नहीं है।

देश में पॉल्यूशन के मामले में कानपुर और लखनऊ टॉप-5 शहरों में रहते हैं। कानपुर, आगरा, लखनऊ और मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब दर्ज किया गया है। चारों शहरों में पीएम 2.5 एक्यूआई 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ऊपर रिकॉर्ड किया गया, जो सांस लेने के लिए भी बेहद खतरनाक है। आगरा में एक्यूआई 464, गाजियाबाद में 432, कानपुर में 428, हापुड़ में 420, बागपत में 417, मेरठ में 407 और बुलंदशहर में 406 दर्ज किया गया।



Tags:    

Similar News