दिल्ली आकर आजम खान से मिले अखिलेश यादव

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती आज़म खान से मिलने अखिलेश यादव पहुंचे हैं.

Update: 2022-06-01 07:10 GMT

नई दिल्ली : लम्बे समय बाद जेल से बाहर आये समाजवादी नेता आज़म खान कुछ दिनों पहले ख़राब तबियत के चलते दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराये गए. हालांकि इन सबके बीच आजम खान और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच अनबन की ख़बरों ने भी तूल पकड़ा लेकिन अब इन सब ख़बरों के बीच आज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती आज़म खान से मिलने अखिलेश यादव पहुंचे हैं. 

दोनों नेताओं के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई. इस दौरान अखिलेश के साथ कांग्रेस के पूर्व नेता कपिल सिब्बल भी मौजूद रहे. आजम खान पिछले चार दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. 2 साल से अधिक समय तक सीतापुर जेल में बंद रहे आजम खान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. आजम खान के करीबियों ने अखिलेश पर आरोप लगाया था कि बुरे वक्त में उन्होंने साथ नहीं निभाया.

Tags:    

Similar News