अमेठी:वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीयता की झलक,दर्शक हुए मंत्र मुग्ध.

Update: 2020-02-02 14:27 GMT

माताफेर इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव समापन,छात्राओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन.छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के भव्य स्वरूप की झलक दर्शाते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए


ब्यूरो अमेठी:अमेठी जिले के शुकुल बाज़ार विकास खण्ड अंतर्गत पाली रोड कांशीराम नगर मे स्थित माताफेर पब्लिक इंटर कॉलेज में रविवार को वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल छात्र-छात्राओं ने जमकर समां बांध दिया।

शुकुल बाजार के माताफेर पब्लिक इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ रामकल्प तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके किया। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम की शुरूआत हुई।




 


"सबसे पहले छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना व गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्र के भव्य स्वरूप की झलक दर्शाते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें से स्वच्छ नाटक,नृत्य,हास्य नाटक,आदि की लोगों ने खूब सराहना की। जिन्हें देखकर वार्षिकोत्सव में पहुंचे लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए"

कार्यक्रम की अगली श्रेणी में एक के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नृत्यों ने उपस्थित लोगों को वार्षिकोत्सव समाप्त होने तक बैठे रहने को मजबूर कर दिया। वार्षिकोत्सव के अंतिम चरण में स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम शुक्ला ने मेधावी छात्रों को सम्मान देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला,मवैया रहमतगढ़ प्रधान प्रतिनिधि जगदीश पाल, राज्यमंत्री सुरेश पासी के बड़े भाई और समाज सेवी रमेश पासी,विद्यालय के संरक्षक सिद्धनाथ शुक्ल समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

Similar News