केंद्रीय मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक सम्पन्न, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा.

Update: 2020-07-14 07:31 GMT

राम मिश्रा,अमेठी:सोमवार को विश्व हिंदू परिषद-गौ रक्षा विभाग काशी प्रान्त की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई.वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय मंत्री और गोरक्षा विभाग के राष्ट्रीय संगठन मंत्री खेमचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा-

इस वर्चुअल बैठक में गौमाता व गौवंशो के प्रति हो रही क्रूरता,गौसंवर्धन,नस्ल सुधार,जैविक खेती,पंचगव्य से औषधि तैयार करने,गो-उत्पाद तैयार कर लोगों को रोजगार उपलब्ध करने,जैविक खाद एवं गो उत्पाद बिक्री केन्द्र खुलवाने,गौशाला की सूची तैयार कर गौ संचालकों से सम्पर्क करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

इन गण मान्यों की रही उपस्थित-

इस बैठक में केंद्रीय गौशाला सम्पर्क प्रमुख दयाशंकर पान्डेय,केन्द्रीय मंत्री वासुदेव पटेल,क्षेत्रीय गौरक्षा प्रमुख राधेश्याम मिश्र,पालक लखनऊ क्षेत्र हेमन्त दुबे,प्रान्तीय अध्यक्ष भोलानाथ मिश्र,प्रान्त गोरक्षा प्रमुख महेश तिवारी,प्रान्तमंत्री लालमणि तिवारी,प्रान्त उपाध्यक्ष अभय सिंह, प्रान्त उपाध्यक्ष मीनाक्षी मिश्रा,प्रान्त सह मंत्री विजय शंकर चतुर्वेदी,प्रान्त अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी,गो विज्ञान परीक्षा प्रमुख शिव कुमार झां,जिलाध्यक्ष भदोही अजय राय,जिलाध्यक्ष गंगापार शुभम शुक्ला,जिलाध्यक्ष प्रयागराज राजेन्द्र मिश्रा,सह संयोजक सुलतानपुर ओम प्रकाश गुप्ता,उपाध्यक्ष प्रयागराज पवन शंकर श्रीवास्तव सहित प्रान्तीय,क्षेत्रीय एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News