सर्राफा व्यापारियों ने अमेठी कोतवाल के साथ मीटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
अमेठी : प्रदेश के सर्राफा व्यापारियों के साथ हो रही लूट की घटनाओं को देखते हुए अमेठी मे भी सर्राफा व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा के मद्देनजर संघ के अध्यक्ष कामता सोनी व महामंत्री अरविंद सोनी ने सर्राफा व्यापारियों के साथ कोतवाली अमेठी में थाना प्रभारी के साथ मीटिंग कर उनसे अपनी सुरक्षा की मांग की। मौजूद व्यापारियों ने अपने अपने सुझाव एक दूसरे से साझा करते हुए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की।
थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने सर्राफा व्यापारियों के सुझावों को सुन उन्होंने खुद ही शेरो शायरी के अंदाज में कहा, "सांपो के डर से जंगल न छोड़ो दोस्तों - फन कुचलने का हुनर होना चाहिए"। उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपनी सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगवाएं, दुकान खोलने व बन्द करने का समय निश्चित करें साथ हर आने वाले ग्राहक से उसका मास्क निकलवाकर उसे देख लें, फिर मास्क को लगवा दें।
थाना प्रभारी ने सर्राफा व्यवसायियों को पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का भी आश्वासन देते हुए कहा कि हमारा संकल्प आपकी सुरक्षा करना है।