अमेठी:अमेठी में बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के पत्र को घर-घर पहुंचा रहे है.बीजेपी लोगों से सीधे जुड़ने के लिए मोदी सरकार के दूसरे कार्य काल की एक साल की उपलब्धियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे पत्र को बांट रही है।
मंडल अध्यक्ष मुसाफिरखाना महेंद्र मिश्र ने बताया कि बीजेपी की परंपरा कार्यकर्ता और कार्यक्रम रही है.कोरोना संक्रमण काल के कारण प्रधानमंत्री जी सीधे संवाद नहीं कर पा रहे हैं, यही कारण है कि उनके पत्र के जरिए लोगों के बीच पार्टी की उपलब्धियों को बताया जा रहा है। हम सब घर-घर जाकर गुरुवार से लोगों के बीच प्रधानमंत्री जी का पत्र वितरित कर रहे है और लोगों को मोदी सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बता रहे है।महेंद्र मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में अब तक 1100 लोगों तक पहुँच कर पत्र को दिया गया और "हमने 5000 लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है और पूरा विश्वास है कि हम इसे पा लेंगे।
वही जिले के सहमीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने बताया कि गुरुवार से लोगों के बीच 'परचा' (पत्र) वितरित करने के लिए घरों का दौरा कर लोगों को पार्टी तथा केंद्र सरकार की नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है।
इस दौरान राम गोपाल कौशल,जय विंद सिंह,अखिलेश पांडेय, प्रेमनाथ वर्मा,देव नारायण यादव, रघुवंश मिश्रा,भरत कुमार सिंह,आलोक तिवारी,अजय निषाद आदि मौजूद रहे.