अमरोहा: सपा प्रत्याशी सकीना बेगम ने खरीदा नामांकन पत्र ...
बुधवार के दिन सपा प्रत्याशी सकीना बेगम ने भी नामांकन पत्र खरीद लिया है...
विधानसभा चुनाव-2022 की परिणिति का आधार जून के अंतिम दिनों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे. बुधवार के दिन सपा प्रत्याशी सकीना बेगम ने भी नामांकन पत्र खरीद लिया है और जैसा कि मालूम पड़ा कि 26 तारीख को वह दाखिल किया जाना है. यह चुनाव अग्रिम विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के लिए आंकलन का काम करेगा. निर्वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के वार्ड 10 से बसपा प्रत्याशी डॉक्टर सोरन सिंह के सामने हार जाने के बाद पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर के पुत्र ललित तंवर इस बार भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे. इस बार जिले में भाजपा को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जिला पंचायत सदस्य की 6 सीट ही भाजपा जीत पायी है, बसपा 7 सीट, और समाजवादी पार्टी सबसे अधिक 8 सीटो पर क़ाबिज़ हुई है।
इनमें वार्ड-3 से विजेता सकीना बेगम लगभग नौ हजार मतों के साथ सबसे बड़े अंतर से जीत हासिल की। हालांकि पिछले चुनाव में सपा के पास 12 सीटें थी, उस लिहाज से उसका ग्राफ नीचे आया है। इसके अलावा 6 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य भी चुनाव जीते हैं। ये सदस्य जिस भी खेमे में शामिल होगे, उसी पार्टी का अध्यक्ष बनना तय है। 14 वोट पर बहुमत साबित होगा । डगर आसान भी नहीं है।