21 वी शताब्दी में बांसली ग्राम पंचायत को पहली बार नसीब होगा नाला
आखिर क्या वजह है, पंचायती राज व्यवस्था के 75 वर्ष बाद भी गांव में पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बन पाया है ?
धनौरा : रजबपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसली को पहली बार नाला नसीब होने जा रहा है। आपको बता दें कि अभी नवनिर्वाचित प्रधान सलीम सैफी को कार्यभार सौंपना बाकी है, इसके इतर ग्राम के मुखिया लगातार साफ-सफाई पर मास्टर स्ट्रोक खेलते नजर आ रहे हैं।
चौंकाने वाली बात है कि सत्ता रूढ़ पार्टी भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बांसली ग्राम पंचायत के ही रहने वाले हैं, लेकिन उनकी आंखे भी आजतक इस और नहीं जा पायी हैं।
ग्राम निवासी बब्बू सिंह का कहना है कि - " कुछ शरारती ग्राम वासियो के व्यक्तिगत हित के कारण यह नाला अधूरा रह गया, इसमें संदेह कि कोई बात नहीं कि पिछले प्रधान के समर्थको ने इसमें कोताही बरती"
आखिर क्या वजह है, पंचायती राज व्यवस्था के 75 वर्ष बाद भी गांव में पानी की निकासी के लिए नाला नहीं बन पाया है ?