अमरोहा जनपद के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के ट्रायल के दौरान हुआ ब्लास्ट ..

जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है

Update: 2021-07-14 06:04 GMT

अमरोहा  : अमरोहा जनपद के जिला अस्पताल परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के लिए पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने ₹50 लाख रुपए का अनुदान अपने निजी खाते से दिया था, प्रशासन को पैसे मिलने के बाद उस ऑक्सीजन प्लांट को मंगा कर उसका काम शुरू हो गया है।  इसका ट्रायल कराया जा रहा था कई दिनों से चल रहे ट्रायल के बाद आज भी ट्रायल कराया जा रहा था लेकिन आज अचानक ट्रायल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया बताते हैं कि काफी दूर तक इसकी आवाज गई जिसकी वजह से अस्पताल के सरकारी आवास में रह रहे और अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ के लोग और इलाज कराने वाले और उनके तीमारदार लोग दहशत में आ गए लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ सब लोग सुरक्षित हैं ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट होने का कारण क्या था इसकी वजह का अभी तक पता नहीं लग पाई है, अमरोहा जनपद के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल गुप्ता ने बताया कि इस पूरे मामले में टेक्निकल टीम मायना करेगी तभी पता लगेगा कि इसका कारण क्या था उन्होंने कहा कि अभी तक ऑक्सीजन प्लांट हमारे हवाले नहीं किया गया था अभी तक कंपनी इस पर काम कर रही थी।

बता दें कि अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा कस्बे के मोहल्ला शिवपुरी में बीती रात जगराम और विक्रम के परिवार के बीच गेट लगाने को लेकर विवाद हुआ था देखते ही देखते दोनों में लाठी-डंडे चलने लगे जिसके बाद दोनों में हो रहे लड़ाई झगड़े को शांत कराने के लिए रिश्तेदार रामगोपाल और विजय पाल सिंह पहुंचे लेकिन झगड़ा शांत कराने की कोशिश में जुटे रामगोपाल की पत्नी सोमती और विजयपाल सिंह घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अमरोहा के जिला अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से भर्ती कराया गया है , मामले की जानकारी मंडी धनौरा थाना पुलिस को दे दी गई है पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है।


Tags:    

Similar News