अमरोहा में छात्रा से चलती कार में गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी
छात्रा को युवकों ने दिल्ली ले जाकर फेंक दिया है.
अमरोहा में चलती कार में छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. जिसमें 6 युवकों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. उधर छात्रा अश्लील वीडियो वायरल की धमकी से डरी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक़ अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र में छात्रा को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील वीडियो बना लिया. छात्रा को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही थी. इस दौरान दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा का अपहरण कर लिया. छात्रा को युवकों ने दिल्ली ले जाकर फेंक दिया है.
फिलहाल पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तालश में जुटी हुई है. जबकि छात्रा अभी तक भयभीत बनी हुई है. उधर छात्रा के परिजन सामाजिक लोक लाज के चलते अभी भी कुछ कहने से बच रहे है.