उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा को दी, विकास की सौगात

कुल 432.65 करोड़ की लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया

Update: 2021-09-22 13:40 GMT

अमरोहा : उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर करने वाले  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद अमरोहा में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर जनसभा में उपस्थित अपार जनता को संबोधित किया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा में दौरे पर थे।  बुधवार को सीएम ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ जनसभा को संबोधित किया ।

मुख्यमंत्री ने कुल 432.65 करोड़ की लागत की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित देवतुल्य क्षेत्रवासियों को सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं से अवगत करवाया ।

कार्यक्रम के दौरान  पूर्व सांसद केंद्र नागपाल ने मुख्यमंत्री  को अंगवस्त्र पहनाकर हृदयतल से स्वागत एवं अभिनंदन किया।



Tags:    

Similar News