Anudeshak News | 9 साल की नौकरी में अनुदेशकों को पहली बार अच्छी खबर, 9 हजार रु. मानदेय का आदेश जारी

यूपी सरकार ने 27 हजार 555 अंशकालिक अनुदेशकों की सैलरी 7 से बढ़ाकर 9 हजार रु. करने का आदेश आज जारी कर दिया.

Update: 2022-05-06 13:28 GMT

Anudeshak News : 9 साल की नौकरी में अनुदेशकों को पहली बार अच्छी खबर मिल रही है। यूपी सरकार ने 27 हजार 555 अंशकालिक अनुदेशकों की सैलरी 7 से बढ़ाकर 9 हजार कर दी है। जिसका आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया। जूनियर स्कूलों में पढ़ा रहे अनुदेशकों व रसोइयों के मानदेय बढ़ोत्तरी का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया गया।

9 हजार रु. मानदेय का आदेश जारी

समग्र शिक्षा अभियान की राज्य परियोजना निदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अनुदेशकों का मानदेय 11 महीने और रसोइयों का मानदेय 10 महीने के लिए होगा। अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ाकर 9000 रुपये और रसोइयों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2000 रुपये किया गया है। रसोइयों को दो जोड़ी पैंट शर्ट या साड़ी के लिए 500 रुपये बैंक खाते में दिए जाएंगे।


कुछ दिन पहले ही बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों को पुरानी दर पर ही मानदेय भुगतान का आदेश जारी कर दिया गया था। आदेश में कहा गया था कि अप्रैल माह में उन्हें सात हजार रुपये मानदेय भुगतान किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश सरकार ने मानदेय नौ हजार रुपये करने की घोषणा की थी।

Full View


Tags:    

Similar News