अराधना मिश्रा और प्रमोद तिवारी कि गिरफ्तारी हुई तो होगा जन आंदोलन: तलत अजीम

Update: 2021-09-26 12:52 GMT

कौशाम्बी प्रतापगढ़ में सांसद संगम लाल गुप्ता के साथ हुई झड़प के बाद कांग्रेस की सदन कि नेता अराधना मिश्रा और सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी और करीब पचास कांग्रेसियों पे मुकदमा दर्ज होने के बाद पुरे प्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है मुकदमा दर्ज होते ही कांग्रेसियों में उबाल आ गया।

कांग्रेस के कैंप कार्यालय कसेंदा में हुई बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेसी नेता विपक्षी दल अराधना मिश्रा और वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के खिलाफ सांसद संगम लाल से झड़प पे फर्जी मुकदमा दर्ज हुआ है और प्रशासन ने एक पक्षीय कार्यवाही की इससे प्रशासन कि मंशा पे संदेह होता है

उन्होंने कहा जिस तरह से सांसद अपने तय समय से घंटों बाद मीटिंग में पहुंचे उसके बावजुद उनको सम्मान ब्लाक सांगीपुर में मीटिंग में बैठाया गया और जिस तरह से उन्होंने अभद्रता किया वह उनकी मंशा को दिखलाता है इसके बावजूद प्रशासन ने बिना जांच किए सत्ता के दबाव में एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया वह घोर निंदनीय है।

उन्होंने कहा कि अगर उनके नेता पे किसी तरह कि कार्यवाही होगी तो पूरे कौशांबी के कांग्रेसी भी सड़क पे उतर जायेगा साथ ही उन्होंने प्रशासन कि मंशा पे सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जिस तरह से कोविड नियम का उल्लंघन करते हुए उन्होंने घंटों हजारों लोगों के साथ धरने पे बैठे रहे और राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच को बाधित रखा इसके बाद भी सांसद पे अबतक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसी अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ एकजुट हैं इस मौके पर सुखलाल यादव, अजहर लईक, सुरेंद्र सिंह, गुड्डू भारतीय, वीर सिंह दिवाकर राम प्रकाश, मकबूल अहमद,तौहीद अहमद, अर्शिल इब्राहीम, मो शाद, शाहबाज अहमद, मो नाजिम आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News