औरैया गले मे कफ़न डाल कर आमरण अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता

Update: 2022-09-06 07:42 GMT

अपनी मांगों को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने गले मे कफ़न डाल कर मौन आमरण अनशन पर रेलवे के खिलाफ बैठ गए है ।

सामाजिक कार्यकर्ता के अनुसार प्रतिवर्ष करोड़ो का व्यापार देने वाले फफूंद रेलवे स्टेशन पर सुविधा के नाम पर केवल रेलवे प्रशासन ने ठगा है ।

अनशनकर्ता के अनुसार कस्बेवासियों के साथ फफूंद रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की मांग के अनुसार सुविधाएं मिलनी चाहिए , जब तक रेलवे प्रशाशन उनकी मांग को नही मानेगा तब तक अनशन नही ख़त्म होगा , सामाजिक कार्यकर्ता के इस आंदोलन को जनता का भी सहयोग मिल रहा है , सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर rpf व grp पुलिस बल मौके पर मौजूद है ।

यूपी के औरैया जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र के फफूंद रेलवे स्टेशन पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री कृष्ण पिछड़ा ने गले में कफन डालकर मोहन आमरण अनशन आंदोलन की शुरुआत की कार्यकर्ता के अनुसार रेलवे प्रशासन ने फफूंद रेलवे स्टेशन को सुविधा के नाम पर ठगा है सालाना में करोड़ों का व्यापार देने वाला फफूंद स्टेशन सिर्फ एक सफेद हाथी की तरह दिखता है यहां पर कोई भी सुविधाएं नहीं है ट्रेन रुक आने के नाम पर यहां पर जनता को छला गया है जब तक रेलवे के सक्षम अधिकारी आकर पुरानी मांगों को नहीं मानते हैं तब तक यह अनशन जारी रहेगा ।

Tags:    

Similar News