औरैया की एसओजी व थाना विधूना दिनदहाडे हुई महिला के साथ लूट करने बाले अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ़्तार

लखनऊ में दिनदहाडे ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर 40किग्रा सोना डकैती में शामिल थे अभियुक्त

Update: 2022-05-05 14:23 GMT

(सुघर सिंह ब्यूरो चीफ)

ओरैया । जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा विगत दिनों में लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया शिष्यपाल तथा क्षेत्राधिकारी विधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसओजी टीम तथा थाना विधूना से संयुक्त टीम का गठन किया गया था।

गठित टीमों द्वारा थाना विधूना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21 अप्रेल को मोहल्ला जवाहरनगर में दिनदाहडे महिला के हुई चेन लूट की घटना में सीसीटीवी कैमरें, मुखबिर खास तथा आस पास के संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार पूछताछ की जा रही थी। प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों की बारे में काफी गोपनीय सूचनाएं प्राप्त हुई। टीमों द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे।

इसी क्रम में आज दिनांक चार मई को मुखबिर की सूचना थाना विधूना एसओजी टीम द्वारा थाना बेला व थाना विधूना बोर्डर पर चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान बेला की ओर से एक होण्डा साइन मोटर साइकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। मोटर साइकिल सवास संदिग्धों द्वारा पुलिस टीम को कट मारकर भागने का प्रयास किया गया, विधूना से सहार रोड पर पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा करके रोकने का प्रयास किया गया तो संदिग्धों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से अपने पास मौजूद अवैध असलाहों से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण हेतु कहां गया लेकिन अभियुक्तों द्वारा फायरिंग रखने पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ एवं आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिससे दोनों संदिग्ध व्यक्ति घायल होकर गिर पडे जिन्हे प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी विधूना भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त सैफई पीजीआई रेफर किया गया।

जनपद की फील्ड यूनिट टीम तथा उच्चाधिकारियों द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षक किया गया एवं उक्त पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में थाना विधूना पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम द्वारा घायल व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम बरसल साहू पुत्र मिट्ठू लाल साहू नि0 445/35 सतप्रेमी नगर थाना कोतवाली बाराबंकी तथा दूसरे ने अपना नाम शिवम रस्तोगी उर्फ वासू पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी नि0 बालागंज कैम्प बेल रोड एकता नगर थाना ठाकुरगंज लखनऊ बताया। दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों के विरूद्व जनपद लखनऊ, बाराबंकी आदि जनपदों में कई अभियोग पंजीकृत है जिस कारण हम लोग अपनी पहचान छुपाकर छोट जनपदों के कस्बों में रहकर पान मसाला डिस्ट्रीब्यूटरसिप व अन्य काम करते है और मौका मिलने पर रेकी कर छोटी बडी घटना कारित कर कुछ समय के लिये जगह छोड देते है तथा अभी हम लोग जनपद औरैया के विधूना, दिबियापुर आदि कस्बों में राजधानी पान मसाला की डिस्ट्रीब्यूटरसिप का काम करते थे इसी दौरान महिला को अकेला पाकर उसके साथ लूट की घटना कर दी थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में से मुख्य अभियुक्त बरसल साहू वर्ष-2017 में जनपद लखनऊ के थाना चैक इलाके में दिनदहाडे ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर 40 किग्रा सोना की डकैती की घटना में भी प्रमुख में रहा है तथा विभिन्न प्रकरणों में कई बार जेल जा चुका है तथा दूसरा अभियुक्त शिवम रस्तोगी जनपद लखनऊ के विभिन्न थानों से कई बार लूट में जेल जा चुका है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस0ओ0जी0, हे0कां0 प्रवीन यादव, हे0कां0 रुपेन्द्र कुमार, हे0कां0 संजय कुमार, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, कां0 दीपक कुमार, कां0 अमित कुमार, कां0 सुबोध कुमार, कां0 ललित कुमार, कां0 विवेक कुमार, कां0 आकाश सिंह, कां0 धर्मेन्द्र शर्मा, कां0 विजय कुमार

व सुजीत कुमार वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना विधूना, उ0नि0 भागीरथ सिंह मय टीम शामिल रहे।

उक्त शातिर ईनामी वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्सावर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया अभिषेक वर्मा द्वारा 25000 रू0 के नगद पुरस्कार से पुस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Tags:    

Similar News