औरैया युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Update: 2022-09-06 05:12 GMT

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं फर्रुखाबाद एमएलसी प्रांशु द्विदी पहुंचे औरैयाजहां कार्यकर्ताओं ने प्रांशु दत्त दुवेदी का जमकर फूल मालाओं से स्वागत किया वहीं प्रांशु दत्त द्विवेदी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा नीतीश कुमार पर भी बोले प्रांशु दत्त दुवेदी।।अखिलेश यादव के राजभर को लेकर कुछ भी बोलने से मना किया ।जिसपर प्रांशु दत्त दुवेदी ने कहा

सभी सहयोगी दल जो विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ थे वह यह सब जान गए हैं अखिलेश यादव की पार्टी एक डूबता हुआ जहाज है वाले समय में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में पूर्ण बहुमत से जीतेगी हो सकता है 80 की 80 पूरी सीटें आ जाएं स्वाभाविक रूप से उन दलों का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर है अखिलेश यादव उस बात को जानते हैं इसलिए इन बातों की वह चर्चा कर रहे हैं

नितीश कुमार विपक्ष को एक जुट करने में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ जब गठबंधन में थे भारतीय जनता पार्टी सिद्धात के साथ काम करती है

भ्रष्टाचार होने नहीं देती है तो नीतीश कुमार जहां एक समय था जब लालू यादव के खिलाफ बोला करते थे गुंडागर्दी की चर्चा करते थे अब उन्हीं के साथ उन्हीं की पार्टी के साथ बंधन की सरकार चला रहे हैं जाहिर सी बात है उनकी महस्त्वाकांक्षा है लेकिन देश की जनता मन बनाए बैठी हुई है आने वाले लोकसभा के चुनाव में मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाना है कोई भी कितना भी प्रयास कर ले किसी के पास कुछ है नहीं

Tags:    

Similar News