Azaan Controversy : सपा सांसद बोले - 3 मिनट की अजान से नहीं 24 घंटे के अखंड पाठ से होता है ध्वनि प्रदूषण
सपा सांसद शफीरकुर्र रहमान बर्क ने कहा अजान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा करना देश में नफरत फैलाने की साजिश है...
लाउड स्पीकर पर अजान (Loud Speaker Azan Controversy) को लेकर महाराष्ट्र (Maharashtra) और कर्नाटक (Karnataka) के पुरे देश में फिर बहस शुरू हो गई है। वहीं अपने विवादित वयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद शफीरकुर्र बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) ने मस्जिदों में हो रही अजान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अजान को लेकर बड़ा विवाद खड़ा करना देश में नफरत फैलाने की साजिश है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के सांसद ने कहा कि तीन मिनट की अजान से प्रदुषण फैल रहा है लेकिन जो अखंड पाठ रात भर लाउड स्पीकर पर किए जाते हैं, उस पर कोई कुछ नहीं बोलता है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के सांसद शफीरकुर्र बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार भी उन्होंने अजान विवाद के बहाने अखंड पाठ पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि आजाद जैसे चल रहा है, वैसे होने देना चाहिए। इस समय इन मुद्दों को उठाकर कुछ लोग देश में नफरत फैलाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को कभी अजान तो कभी किसी और चीज के लिए हमेशा परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि अजान तो सिर्फ तीन से चार मिनट की होती है। अब इतनी देर में कैसे प्रदूषण फैल सकता है। उन्होंने कहा है कि 24 घंटे होने वाले अखंड पाठ पर कोई कुछ नहीं बोलता।
बता दें कि सपा सांसद शफीरकुर्र रहमान बर्क ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति यूरोपियन से बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि पहले महिलाएं पर्दा करती थीं लेकिन धीरे- धीरे सब बदल गया। सांसद ने कहा कि हमारे धर्म में इतना खुलापन हराम है। महिलाओं के लिए हिजाब जरुरी है। साथ ही सांसद ने कहा कि हमारी संस्कृति पर यूरोपियन संस्कृति भारी पड़ती जा रही है।