Lok Sabha Bypolls: बसपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, सतीश मिश्रा का नाम नहीं शामिल, अटकलों का बाजार गर्म

बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं शामिल है।

Update: 2022-06-08 14:13 GMT

उत्तर प्रदेश में रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव हो रहे हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है वहीँ आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में गुड्डू जमाली को उतारा है। बीजेपी ने आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को एक बार फिर मैदान में उतारा है वहीँ समाजवादी पार्टी ने बदायूं से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। 

ऐसे में बसपा की अंदरूनी कलह भी देखने को मिल रही है। बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है जिसमें इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सतीश चंद्र मिश्रा का नाम नहीं शामिल है। ऐसे में यूपी की राजनीति में कयासों का दौर जारी हो गया है।

2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती से भी ज्यादा चुनावी रैली सतीश चंद्र मिश्रा ने की थीं। इसके तुरंत बाद हो रहे उपचुनाव के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सतीश चंद्र मिश्रा का नाम गायब है। यह सभी के लिए चौंकाने जैसा है।





 


 


Tags:    

Similar News