बागपत : यमुना नदी में तैरता मिला साधु का शव, शरीर पर चोट के कई निशान
आशंका जताई जा रही है कि साधू की पीट पीटकर हत्या की गई है.
बागपत में यमुना किनारे एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. नदी में अज्ञात साधू का शव तैरता नज़र आया तो इलाके में हड़कंप मच गया. तमाम कोशिशों के बावजूद साधू की शिनाख्त नहीं हो पाई है. साधू के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि साधू की पीट पीटकर हत्या की गई है. शव चार से पांच दिन पुराना है.