दाढ़ी काटकर उपनिरीक्षक इन्तसार अली जब आये तो एसपी बागपत ने किया बहाल

Update: 2020-10-24 10:25 GMT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एसपी ने उप निरीक्षक इन्तसार अली को दाढ़ी रखने पर कई बार टोका लेकिन उन्होंने उनकी बात पर अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई इस बात से नाराज होकर एसपी ने उन्हें बीते दिनों सस्पेंड कर दिया जो मिडिया की बड़ी खबर बन गई. 

इस पर एसपी ने कहा भी था अगर कोई कोर्ट जाएगा तो इस मामले में में जबाब देने में सक्षम हूँ वहीं कई अन्य लोंगों एन इसमें सरदार को लेकर भी बात कही. अब जाकर उप निरीक्षक इन्तसार अली ने दाढ़ी कटवाकर एसपी के सामने पेश हुए तो एसपी बागपत ने उन्हें ख़ुशी ख़ुशी बहाल कर दिया. 

बागपत पुलिस के फेसबुक पेज पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि दाढ़ी'' काटकर निर्देशों का पालन करने के उपरान्त उपनिरीक्षक इन्तसार अली को पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा निलंबन से बहाल किया गया. 

Tags:    

Similar News