थाने में फरियाद लेकर गया फरियादी को थानेदार ने जडा थप्पड कप्तान ने थानेदार को किया सस्पेंड
बागपत जिले में एक थानेदार ने एक फरियादी को थप्पड़ जड़ दिया और थाने से भगा दिया. इस मामले का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि फरियादी अपनी शिकायत लेकर बिनोली थाने पहुंचा था. वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने कहा कि इंस्पेक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है. जानकारी के अनुसार, यह मामला बिनोली थाना क्षेत्र का है. यहां पांच दिन पहले एक लड़की लापता हो गई थी
इसकी शिकायत लेकर फरियादी पुलिस के पास गया था. आरोप है कि जब फरियादी ने थाने में अपनी पीड़ा कही तो इंस्पेक्टर विरजा राम ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया. इसके साथ ही एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी पीड़ित से दुर्व्यहार नहीं होना चाहिए. अगर शिकायत मिलती है
तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि इंस्पेक्टर द्वारा थप्पड़ मारे जाने का वीडियो बिनोली थाने का है. कल गांव वालों ने एक सूचना दी थी इंस्पेक्टर विरजा राम ने शिकायत लेकर पहुंचे लोगों से थाना परिसर में अभद्र व्यवहार किया है. इस सूचना के बाद सीओ सिटी को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर जांच करें
उन्होंने जांच कर रिपोर्ट दी. इसके बाद इंस्पेक्टर को कल रात को ही बिनोली थाना प्रभारी के चार्ज से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.