बहराइच।पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले धरने पर बैठे दलित परिवार के समर्थन में धरने पर बैठ गई हैं। ढेड़ माह से ऊपर हुई दलित प्रधान के मामले में नामजद आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है इसलिए मृतक परिवार के लोग 6 दिन से धरने पर बैठ रहे हैं। इस धरने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कल ट्वीट किया था तब से यह मामला राजनीतिक रूप लेता जा रहा है, मायावती की ट्वीट के बाद कई बसपा नेता पुलिस अधीक्षक से मिले थे और सपा नेता धरने पर समर्थन जताने आए थे।
आज कांशीराम बहुजन मूल निवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले भाजपा सरकार पर जम कर बरसी, उन्होंने वर्तमान सरकार को भाजपा विरोधी करार दिया। अपनी बात के समर्थन में उन्होंने कई दलित उत्पीड़न के मामले उठाए।
पूर्व सांसद को मनाने अधिकारी धरना स्थल पहुँचे लेकिन उन्होंने उनके सामने पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल आने की बाद रखी। इस घटना में पुलिस पीड़ित और आरोपी दोनों का नार्को टेस्ट कराना चाहती है क्योंकि यह एक ब्लाइंड मर्डर है लेकिन पुलिस का आरोप है कि पीड़ित नार्को टेस्ट से भाग रहा है।
समाचार लिखे जाने तक धरना जारी है और प्रशासन और पीड़ित के बीच गहमा-गहमी चल रही है।