यूपी के बलरामपुर जिले से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहाँ एक बोरिंग करते समय करंट आने से 3 लोगों की मौत हो गई . तीन मजदूरों की मौत से इलाके में हडकम्प मच गया.
बलरामपुर जिले के सादुल्लानगर के फिरोजपुर गांव में 2 भाइयों समेत 3 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा उस वक्त हो गया जब बोरिंग के दौरान पाइप एचटी तार की चपेट में आने से हुआ है. बोरिंग करते समय तार से पाइप छूने से दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गई और मृतकों के शव को पीएम के लिए भिजवाने में जुटी है.