दरोगा ने सरकारी आवास में फांसी लगा कर दी जान, जानें क्या थी वजह?
बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा वेद प्रकाश यादव ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा वेद प्रकाश यादव ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान दे दी। फ़िलहाल आत्महत्या के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। उन्हें डिप्रेशन का मरीज बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुबह देर तक न उठने पर पुलिसकर्मी आवास की बाउंड्री फांद कर भीतर गए तो बरामदे की छत से उनका शव लटकता मिला। उन्होंने घटना की जानकारी इंस्पेक्टर संजय मौर्य को दी। खबर फैलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया। उनके कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आजमगढ़ जिले के थाना कंधरा के मूल निवासी वेद प्रकाश का परिवार लखनऊ में रहता है। वे 2011 बैच के एसआई थे।
फतेहपुर कोतवाली के अलावा हरदोई और बाराबंकी के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चौकी प्रभारी रहे थे। करीब 6 माह पूर्व उनकी तैनाती कोतवाली फतेहपुर में हुई थी। परिवार में पत्नी तथा एक पुत्र व पुत्री है। शुक्रवार को वेद प्रकाश रूटीन ड्यूटी पर काम करते रहे। उन्होंने अचानक आत्महत्या क्यों कर ली फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका।