असंवैधानिक रूप से संपत्ति ध्वस्त कर रही है बीजेपी, अखिलेश यादव का हमला
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने मंगलवार 27 अप्रैल को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार (BJP Government) पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है।
बीते मंगलवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने कहा है कि 'बीजेपी सरकार सत्ता की ताकत का प्रयोग जनता की सेवा करने के बजाय असंवैधनिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में कर रही है।' साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी गैर कानूनी कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) जनहित में आवाज उठाती रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी अपने मातृ संगठन आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का एजेंडा लागु करने के लिए प्रतिबद्ध है और बीजेपी राज में समाज में सौहार्द के बजाय वैमनस्य बढ़ा है।'
बता दें कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि 'बीजेपी सरकार अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर रही है, बिना नोटिस घर उजाड़े जा रहे हैं, जनसामान्य को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और जनता को तरह - तरह से परेशान किया जा रहा है।' अखिलेश यादव ने दावा किया कि 'बीजेपी सरकार के दो ही काम हैं, एक जनता का बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना और दूसरा नफरत तथा अफवाहों के शहर समाज को बांटना।'
साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी राज में समाज का हर वर्ग कराह रहा है। बीजेपी सरकार में शिक्षा - स्वास्थ्य सेवाओं को तिलांजलि दे दी गई है। राज्य की जनता भीषण गर्मी से बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि करने लगी है।'