RajyaSabha Election : BJP ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, यूपी से लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत 6 नाम घोषित
राज्य की 11 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है। विधानसभा में संख्या बल को देखें तो भाजपा इन 11 में से सात सीटों पर आसानी से चुनाव जीत सकती है।
RajyaSabha Election : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. जिसमें उत्तर प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत 6 नाम घोषित किये हैं.
ये नाम इस प्रकार है - लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुरेंद्र सिंह नागर, राधा मोहन अग्रवाल, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबूराम निषाद को टिकट मिला है.
आप भी देखिये सूची
राज्यसभा से 57 सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन्हीं सीटों पर 10 जून को चुनाव होने हैं। इनमें उत्तरप्रदेश से 11 राज्यसभा सांसद जुलाई में रिटायर हो रहे हैं। इन सांसदों में भाजपा के पांच सदस्य, समाजवादी पार्टी के तीन, बसपा के दो और कांग्रेस के एक सांसद हैं।
उत्तर प्रदेश : सात भाजपा, तीन पर सपा की जीत तय, आखिरी के लिए लड़ाई
राज्य की 11 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है। विधानसभा में संख्या बल को देखें तो भाजपा इन 11 में से सात सीटों पर आसानी से चुनाव जीत सकती है। तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी का जीतना तय है। एक सीट पर भाजपा और सपा के बीच लड़ाई हो सकती है।