दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित एक बंद मकान में अवैध हथियार और गोला-बारूद छिपे होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवैध हथियार और बम की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मकान की घेराबंदी कर दी और बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ता जांच में जुटे हैं।
जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम पुलिस को मंगलवार सुबह सेक्टर-31 स्थित एक बंद मकान के अंदर अवैध हथियार और हैंड ग्रेनेड पड़े होने की सूचना मिली थी l सूचना पर सेक्टर-40 थाना पुलिस के अलावा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया और मकान में जाकर जांच शुरू कर दी है। यह मकान उस सीएनजी पंप महज कुछ ही दूरी पर है, जहां सोमवार तड़के तीन कर्मचारियों की सोमवार तड़के धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई थी।
सूत्रों ने कहा कि पुलिस ने मंगलवार सुबह सेक्टर 31 में एक सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक खाली इमारत में अवैध हथियार और गोला-बारूद छिपे होने की सूचना के बाद मंगलवार सुबह एक तलाशी अभियान शुरू किया, जहां एक दिन पहले तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि जिस घर में कोई नहीं रहता था उसमें हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजीव देसवाल मौके पर पहुंच गए हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय बम निरोधक दस्ता भी पहुंच गया है, पुलिस ने मकान के आसपास बैरिकेडिंग कर दी है, इलाके से सभी वाहनों को डायवर्ट कर दिया है और राहगीरों की आवाजाही भी रोक दी गई है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।