कर्बला की मिट्टी लेने जा रहे लोगों ने युवकों को पीटा, मामला बिगड़ा, आरोपियों के खिलाफ लामबंद होकर दूसरा पक्ष पहुंचा थाने
देर रात अलीनगर में कर्बला की मिट्टी लेने जा रहे कुछ लोगों ने युवकों को पीटा, मामूली बात के बाद उग्र हुए लोग, आरोपियों के खिलाफ लामबंद होकर दूसरा पक्ष पहुंचा थाने
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय मुगलचक के वार्ड नौ में शनिवार की देर रात कर्बला में मिट्टी लेने जा रहे एक समुदाय के कुछ युवकों ने दो लोगों को पीट दिया। घटना की जानकारी के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी आगबुला हो गए। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बाद में दूसरे पक्ष के लोग अलीनगर थाने पहुंच पुलिस को कार्रवाई के लिए तहरीर दी।
पुलिस ने भी पिटाई से घायल युवकों का मेडिकल कराने के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।अलीनगर के वार्ड नंबर नौ के निवासी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि वह रात को अपने दोस्तों के साथ मंदिर के पास खड़े होकर मोहर्रम का जुलूस देख रहा था। इसी बीच कुछ लोग उसके साथी शिवम के साथ धक्का मुक्की करने लगे। यह देख मैं पूरे घटना को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास किया।
यह देख जुलूस में शामिल कुछ लोग आक्रोशित हो गए तथा मेरा मोबाइल छीन लिया और लाठी डंडों से हमला कर दिया। बताया कि पिटाई के चलते उसके चेहरे और सिर में चोटे आई है। इसके अलावा उसके दो अन्य साथी भी मारपीट की घटना में घायल हो गए। वहीं घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने मंदिर में भी ईंट पत्थर फेका।
हालांकि घटना के बाद से वार्ड में दशहत का माहौल कायम है। आनन-फानन में दूसरे पक्ष के लोग अलीनगर थाने पहुंच पुलिस को तहरीर दी है। फिरहाल पुलिस घायलों का उपचार कराने और मामले की जांच में जुटी है।