चंदौली : पीडीडीयू नगर के वीआईपी गेट के समीप रविवार की दोपहर मनबढ़ टोटो चालक ने स्कूटी सवार पर पेचकस से हमला कर घायल कर दिया। स्कूटी में धक्का मारने से मना करने पर तमतमाए टोटो चालक ने यह हरकत की। सूचना के बाद पहुंची जीआरपी ने टोटो चालक को हिरासत में ले लिया।
पीड़ित संजय कुमार सोनी ने बताया कि दूध लेकर स्कूटी से जा रहे थे। रेलवे स्टेशन के गेट संख्या दो पर टोटो चालक भी उसमें घुसने लगा। इस दौरान स्कूटी में धक्का मार दिया। इससे मना करने पर टोटो पीछे कर और तेजी से धक्का मारा। इससे मैं स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ा।
इस दौरान दूध ਮੀ सड़क पर फैल गया। मनबढ़ टोटो चालक ने पेचकस निकालकर उनके चेहरे पर वार कर दिया। इससे उनकी आंख के पास चोट लगी है। बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी। जीआरपी टोटो चालक को हिरासत में ले लिया।