चित्रकूट में भी किसान बिल को लेकर किसान हुए नाराज

Update: 2020-12-01 04:34 GMT

 चित्रकूट जिला मुख्यालय में किसानों ने बिल के विरोध में सड़क जाम कर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की और किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग की है। सदर एसडीएम रामप्रकाश ने पहुचकर आंदोलित किसानो को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और ज्ञापन लिया।

इस दौरान पुलिस से किसान नेताओ की झड़प भी होती रही। किसान नेताओ ने दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान सरकार द्वारा की जा रही कार्यवाही की निंदा की और किसान बिल वापस लेने को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौपा है।

किसान नेता आकाश सिंह पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के साथ धोखा किया है और जब किसान अपने हक को लेकर दिल्ली में जाकर आंदोलन कर रहे है तो सरकार किसानों पर लाठी चार्ज कर रही है और पानी की बौछार डाल रही है।

जिसके विरोध में वह जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की है और स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने की गुजारिश की है। 

Tags:    

Similar News