सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया झंडा, बोले- भारत की आत्मा यूपी में बसती है
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ में अपने आवास पर तिरंगा फहराया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर..
Independence Day: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया कर स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं। हमारे संस्कार हमें सदैव 'माता, भूमि, पुत्र, हम प्रतिज्ञा' के साथ जोड़ते रहे हैं। हमने इस धरती को कभी धरती का टुकड़ा नहीं माना बल्कि हमने इसे धरती मां का दर्जा दिया है।
भारत की आत्मा यूपी में बसती है- सीएम योगी
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन के समक्ष ध्वजारोहण किया। और अपने संबोधन में कहा कि आगामी पांच वर्षों में हम प्रदेश की अर्थव्यवस्था को चार गुना बढ़ाने का काम करेंगे। आज यूपी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। भारत की आत्मा यूपी में बसती है। हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को दुनिया की महाशक्ति बनाने के प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने पंच प्राण की शपथ भी दिलाई।
निवेशियों की पहली पसंद है यूपी
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी दुनिया भर के देशों के लिए निवेशियों की पहली पसंद बन चुका है। कानून-व्यवस्था से लेकर सुरक्षा सब यूपी में है और यूपी अब अपराधियों से मुक्त हो चुकी है। हमारे पुलिस के वीरों ने इसके लिए बलिदान दिया, लेकिन कानून से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी। पहले यूपी के विकास की कोई सोच नहीं थी। हमने इस धारणा को बदला। दुनिया के कई देश आज भी कोरोना संकट से जूझ रहे हैं, जबकि हम इसे परास्त कर विकास के पथ की ओर अग्रसर हैं।
Also Read:प्रयागराज में 90 दिन बाद खुला निरंजन डॉट पुल, मरम्मत के लिए 9 मई को हुआ था बंद