सीएम योगी ने कहा मैं वापस आ रहा हूँ, जो पिछले 35 सालों में नहीं हुआ वह अगले साल होगा
उत्तर प्रदेश की राजनीति का इतिहास, सीएम योगी के बयान से अलग कहानी बयां कर रहा है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनावी इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री नहीं चुना गया, योगी ने कहा कि मैं वापस आ रहा हूं। जो पिछले 35 सालों में जो नहीं हुआ वह अगले साल होगा।
उनके इस दावे पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कुछ कारणों को गिनाते हुए दावा किया कि आने वाले चुनावों में वह सत्ता से बेदखल होंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी को इस बात का अहसास हो चुका है, इसलिए इन दिनों उनकी भाषा बदली हुई नजर जा रही है।
उत्तर प्रदेश की राजनीति का इतिहास, सीएम योगी के बयान से अलग कहानी बयां कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर मौजूद पूर्व मुख्यमंत्रियों की लिस्ट कहती है कि राज्य में कोई भी मुख्यमंत्री दो बार लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने में कामयाब नहीं रहा।
हालांकि एक ही पार्टी एक से ज्यादा बार, लगातार चुनावों में जीत दर्ज कर सरकार बनाने में कामयाब रही है लेकिन हर बार मुख्यमंत्री अलग अलग रहे हैं। राज्य को पहला मुख्यमंत्री साल 1950 में मिला था।