कॉफी मशीन फटने से 5 लोग झुलसे, एक की मौत
सर्दी के चलते दुकान पर चाय-कॉफी पीने वाले ग्राहकों की भीड़ थी. तभी अचानक कॉफी मशीन जोरदार धमाके के साथ फट गई
अलीगढ़ के थाना कोतवाली नगर के घास की मंडी चौराहा स्थित कॉफी शॉप में रखी कॉफी की मशीन फट गई. मशीन की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें आनन-फानन में JNMC उपचार के लिए लाया गया।
मेयर पहुंचे
घटना की सूचना पर मेयर मोहम्मद फुरकान घायलों का हालचाल जानने के लिए JNMC पहुंचे और उपचार कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की.
वहीं डॉक्टरों के अनुसार तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया गया है और दो लोगों का उपचार जारी है. दरअसल, कोतवाली क्षेत्र के घास की मंडी निवासी आसिफ की चंदन शहीद रोड पर चाय-कॉफी की दुकान है. JNMC के सीएमओ डॉ मेराज ने बताया कि कॉफी मशीन ब्लास्ट में पांच लोगों को उपचार के लिए लाया गया हैं, जिसमें एक बच्चे की गंभीर हालत बनी हुई है।
घायलों को अस्पताल लाया गया
सर्दी के चलते दुकान पर चाय-कॉफी पीने वाले ग्राहकों की भीड़ थी. तभी अचानक कॉफी मशीन जोरदार धमाके के साथ फट गई. इसकी चपेट में आकर दुकानदार आसिफ़ और उसका भतीजा सिराज के अलावा कॉफी पी रहे अन्य ग्राहक भी चपेट में आ गए और घायल हो गए।
हादसे के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।