फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच ने मकान पर जबरन कब्जा करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने कातिया गैंग के 2 आरोपियों को सेक्टर-65 से गिरफ्तार किया है, इससे पहले भी इस मामले में 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है...
फरीदाबाद में अवैध रुप से संजय कॉलोनी में एक मकान पर जबरन कब्जा करने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-17 की टीम ने कातिया गैंग के 2 आरोपियों को सेक्टर-65 से गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में 9 आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रामबीर उर्फ योगेश और रामकुमार उर्फ लाल आदित्य उर्फ कातिया की गैंग में पिछले 6-7 साल से काम कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी रामबीर उर्फ योगेश बल्लबगढ़ के जीवन नगर और आरोपी रामकुमार उर्फ लाल बल्लबगढ़ के आदर्श नगर निवासी है। पुलिस के मुताबिक हरफला गांव के त्रिलोकचंद, जो वर्तमान में संजय कॉलोनी बल्लबगढ़ में रहते हैं। इनके मकान के पास ही आरोपी आदित्य उर्फ कातिया कंस्ट्रेक्शन का काम करता है। कातिया मकान को हड़पने की नियत से शिकायतकर्त्ता को कई बार परेशान कर चुका है। इस मामले में आरोपी का कहना था कि मकान के स्थान पर उसका शोरुम रहेगा। आरोपी ने शिकायतकर्ता को मकान बेचकर खाली करने का दवाब बनाया था। शिकायतकर्ता द्वारा मकान बेचने को मना करने पर आरोपी आदित्य ने अपने 3 भाई और 25-30 साथियों के साथ 3 दिसम्बर को रात 11-12 बजे लाठी डंडा और पिस्टल के साथ शिकायतकर्ता के घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ में पुलिस टीम को आरोपी राजकुमार उर्फ लाल ने बताया कि वह पूर्व में 2 मुकदमें में शामिल है। जिसमें से एक लडाई झगडे का और एक हत्या की कोशिश का है। हत्या की कोशिश के मुकदमें को अपने 2 भाईयों के साथ अंजाम दिया था। जिसको उन्होने अपने भाई कि हत्या के बदला लेने के लिए दिया था। बता दें कि आरोपी घटना के समय 17 साल का था। अदालत ने आरोपी को रिहा कर दिया था। आरोपी के दोनों भाई अभी भी जेल में ही है। आरोपी रामबीर पर लड़ाई-झगड़े के 2 मामले है।