UP: डिप्टी CM केशव मौर्य के ससुराल वाले गांव का बदलेगा नाम, अफजलपुरवारी को शिवपुर करने का प्रस्ताव
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के ससुराल का नाम बदलने की कवायद तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम अब शिवपुरवारी करने की तैयारी है।
कौशांबी: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के ससुराल गांव अफजलपुरवारी का नाम अब बदलकर शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव पेश किया है। जानकारी के मुताबिक कौशांबी में जिला पंचायत की मिनी सदन में वार्ड नंबर 12 की ग्राम सभा है अफजलपुर वारी जिसका नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया है।
ये प्रस्ताव जिला पंचायत सदस्य तूफान सिंह यादव ने पेश किया है। मिनी सदन से मंजूरी के बाद ये प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन से फैसला होने के बाद अफजलपुर वारी का नाम बदल कर शिवपुर वारी किया जाएगा।
अफजलपुरवारी नाम पर क्यों है आपत्ति?
मंगलवार को मिनी सदन की बैठक हुई जिसमें ग्राम सभा का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया। तूफान सिंह का तर्क है कि ग्राम सभा का नाम आतंकी अफजल के नाम पर है। देश की संसद पर हमला करने के मास्टरमाइंड आतंकी का नाम अफजल था। आतंकी नाम से देश और प्रदेश में अलग तरह का माहौल युवा पीढ़ी में पैदा होता है।
तूफान सिंह के मुताबिक 1957 से पहले ग्राम सभा अफजलपुरवारी का नाम शिवपुर था लेकिन बाद में इसे फिर से अफजलपुर वारी किया गया। हालांकि अब उन्होने मिनी सदन में ग्राम सभा के नाम को शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव पेश किया है।
तूफान सिंह यादव का मानना है कि भारत में मुगल शासन के दौरान कई जगहों के नाम बदले गए हैं। अब बीजेपी की सरकार है तो उन नामों में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने बताया सदन में उन्हें अगर गांव का नाम बदलने की अनुमति नहीं मिली तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सीएम योगी से मांग करेंगे। बता दें कि सिराथू तहसील से 15 किलोमीटर दूर ग्राम सभा अफजलपुरवारी बसी है। यहां बड़ी संख्या में अनुसूचित मुस्लिम और ओबीसी जाति के लोग बसे हैं।