एटा में यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बड़ी संखया में अवैध हथियार बरामद
अभितांशु शाक्य
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा में यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें एसटीएफ और एटा पुलिस ने मिलकर छापे मारे है. इस छापेमारी में अंतर राज्यीय असलाह तस्कर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य जनरैल सिंह निवासी बांकनेर जिला कासगंज को 71 बने अधबने 315 बोर के तमंचे और असलाह बनाने के उपकरण सहित अवैध असलाह बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है.
जनरैल सिंह मिरहची थाना इलाके में कस्बे के गंगापुर मोहल्ला में सोनू फौजी के मकान को किराए पर लेकर अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री चला रहा था जिसका यूपी एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया. इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियारों को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह अवैध हथियार मध्य प्रदेश,राजस्थान,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 2000/2500 रुपये में सप्लाई करता था.
आरोपी ने कबूल किया कि वो पिछले 5 साल से अवैध तमंचे बनाने का काम कर रहा था. इससे पूर्व में हाथरस जिले में अवैध तमंचे बनाता था. पुलिस ने एटा के मिरहची थाना क्षेत्र में अपराध संख्या 6/19 में आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/7/12/25 के तहत दाखिल कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है.