एटा के जलेसर में क्षत्रिय समाज के लोगों ने लिखा खून से पत्र, महाराणा प्रताप की खण्डित मूर्ति को बदलवाने को लेकर दिया धरना,

Update: 2022-09-17 05:58 GMT

एटा के जलेसर कस्बा के क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने महाराणा प्रताप की खण्डित मूर्ति को बदलवायें जाने को लेकर आक्रोशित क्षत्रियों ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया और आक्रोशित क्षत्रियों ने खून से पत्र लिख कर एसडीएम को पत्र सौंपा है, वही मूर्ति बदलवाने की सुनवाई ना करने पर प्रशाशन को चेतावनी दी है कि वीर महाराणा प्रताप की खण्डित मूर्ति को दिए गए समय पर नही बदलवाने पर फिर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे, वही जिला प्रभारी करन ठाकुर के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में जुटें क्षत्रियों ने जलेसर के आगरा चौराहे पर महाराणा प्रताप चौक पर धरना-प्रदर्शन किया,


और क्षत्रिय समाज के युवा नेता करन ठाकुर ने बताया महारणा प्रताप की खंडित मूर्ति को लेकर कई बार नगर पालिका और प्रशासन से मिलकर और खून से लिखे हुए पत्र कई बार लिख चुकें है लेकिन प्रशासन और नगर पालिका के कानों में जू तक नही रेंग रही है, करीब दो घंटे चलें धरना-प्रदर्शन के बाद कोई अधिकारियों ने ठोस आश्वासन नही दिया तो क्षत्रिय समाज के युवा नेता करण ठाकुर ने जाम लगाने की चेतावनी दी आधा घंटे लगें जाम की सूचना पर एसडीएम रामनारायन पुलिस बल के साथ धरना-प्रदर्शन में पहुचें और क्षत्रिय समाज के लोगों को समझा-बुझाकर वीर महाराणा प्रताप की खण्डित मूर्ति को दो माह के अन्दर बदलवायें जाने का ठोस आश्वासन दिया तब जाकर क्षत्रिय समाज का धरना समाप्त किया गया और उनका खून से लिखा पत्र के रूप में ज्ञापन लिया गया।

Tags:    

Similar News