जनसत्ता दल के नेता अक्षय प्रताप सिंह शोक सम्वेदना व्यक्त करने पहुचे शहीद निरीक्षक सुबोध कुमार के घर
एटा: बीते दिन बुलंद शहर मे बवाल के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या की खबर पर जनसत्ता दल के के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया)की ओर से सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश अक्षय प्रताप सिंह मृतक के पैत्रक आवास जैथरा के गांव तरगंवा पर पहुच कर परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया.
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने शहीद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की आत्मा की शांति लिये प्रार्थना की. घटना को दुखद बताते मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग की. शहीद को दी जाने वाली सुविधाएं परिजनों को मिलनी चाहिये. साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की. वही क्षेत्र पंचायत सदस्य राजू आर्या ने कहा कि ऐसे संवेदना शील मुद्दों पर राज नैतिक दलों को राज नीति नही करना चाहिये. हम सब परिजनों के साथ है. हम ऐसे समय में परिवार के साथ खड़े है.